उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव बिलासपुर और मुंगेली में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर, 24 सितम्बर 2024

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव 25 सितम्बर को बिलासपुर और मुंगेली में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 25 सितम्बर को सवेरे नौ बजे बिलासपुर के व्यापार विहार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। वे वहां स्वच्छता मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे। उप मुख्यमंत्री श्री साव सवेरे दस बजे बिलासपुर से मुंगेली जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। वे मुंगेली जिले के ग्राम मसनी मसना, साल्हेघोरी और तुलसाघाट में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम पांच बजे लोरमी स्थित अपने विधायक कार्यालय में लोगों से भेंट-मुलाकात करेंगे।