● सारंगढ़ व कोतवाली क्षेत्र में शाम के समय निकले हवाखोरों पर हो रही कड़ी कार्यवाही…..
कोरोना संक्रमण की बढ़ती चैन को रोकने पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा जिले के अंदर कडाई से लॉकडाउन का पालन कराने के साथ इंटर स्टेट बार्डर एवं इंटर डिस्ट्रिक बार्डर की सुरक्षा पर दिया जा रहा है । प्रतिदिन जिले के राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाना, चौकी प्रभारी बैरियर व चेक पोस्ट चेक किये जा रहा हैं तथा नियमों के अनुरूप बार्डर पर ही आने-जाने वालों के टेस्ट कर जिले में प्रवेश दिया जा रहा है ।
आज रेंज आईजी श्री डांगी के दौरे के साथ ही पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह जिला अम्बिकापुर एवं कोरबा को जोड़ने वाले मुख्य मार्गों में बने चेक पोस्ट के निरीक्षण करने दौरे पर थे । वे थाना कापू क्षेत्र अन्तर्गत कुमरता, बन्धनपुर चेकपोस्ट पर अचानक पहुंचे, ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से वाहनों एवं आने जाने वालों से पूछताछ तथा रजिस्टर में नाम एंट्री की जानकारी लिये । कर्मचारियों को वाहनों से आने वालों के ई-पास एवं टेस्टिंग रिपोर्ट देखने तथा ग्रामीणों को रोका-टोका करने के निर्देश दिये । साथ ही थाना प्रभारी कापू को दिन व रात के समय चेक पोस्ट को औचक चेक करने के लिए निर्देशित किया गया है । उसके बाद वे कोरबा जिले को जोड़ने वाले हाटी चेक पोस्ट पर कर्मचारियों को निर्देशित किये कि बाहरी राज्य और अन्य जिलों से आने वालों की जानकारी रखे जिससे प्रशासन को उन्हें जांच के बाद उन्हें क्वारेंटाइन किये जाने में आसानी हो ।
राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप दिगर राज्स ओडिसा से आने-जाने वालों के बिरनीपाली बेरियर में टेस्ट बाद ही जिले में प्रवेश दिया जा रहा है ।
गांव में संक्रमण के फैलाव को रोकने पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना प्रभारीगण गांव सरपंच, कोटवार, ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को समझाईश दी जा रही है कि सार्वजनिक कार्यक्रमों से बचें, अति आवश्यक न हो तो घरों से न निकले । कोरोना के लक्षण आने पर तुरंत टेस्ट करावें और टीकाकरण आवश्य करावें । इसी क्रम में थाना प्रभारी घरघोड़ा अमित सिंह द्वारा ग्राम रायकेरा, बिछीनारा, कोनपारा में जाकर सरपंच, कोटवार, ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को कोविड के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के रोकथाम के संबंध में आवश्यक जानकारी दिया गया है ।
प्रतिदिन मार्निंग वॉक पर निकले लोगों पर हुई कार्यवाही के बाद अब शाम के समय लोगों के निकलने की शिकायत पर पिछले दो दिनों से शाम के समय बेवजह दुपहिया पर निकले लोगों को चेक पाइंट पुलिस स्टाफ कड़ी फटकार लगाकर जुर्माने की कार्यवाही कर रही है ।