● *14 आरोपियों से ₹33,500 जप्त, आरोपियों पर जुआ एक्ट की कार्रवाई*….
● *तीन दिनों में 26 व्यक्तियों से नकद 45,200 रूपये एवं लाखों की सट्टा-पट्टी की जप्ती*….
*रायगढ़* । एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर पिछले तीन दिनों से नगर निरीक्षक मनीष नागर जिले में सट्टा-पट्टी लिखने वालों पर कार्रवाई किया जा रहा है । कल क्रिकेट सट्टा पर कार्रवाई के बाद आज दिनांक 27.01.2022 को कोतवाली पुलिस की टीम मुखबिर सूचना पर *कोतरारोड़ राजीवनगर, संजय मार्केट, नवागढ़ी तालाब पार, इंदिरानगर चौक* पर दबिश देकर रेड कार्रवाई किया गया । जिसमें *कोतरारोड़ राजीवनगर पर*- अमित श्रीवास पिता राम भरोस श्रीवास उम्र 21 वर्ष, हेमंत देवांगन पिता त्रिलोचन देवांगन, सागर विश्वकर्मा पिता सुंदरलाल को सट्टा-पट्टी एवं सट्टा पर लगे नकद रूपयों के साथ पकड़ा गया । *संजय मार्केट पर*- राजेश साहू पिता सूरज जूटमिल सामने गली, उमेश मिश्रा पिता राम खिलावन मिश्रा निवासी कोतरारोड़, पंकज डालमिया पिता मूलचंद डालमिया पहाड़ मंदिर रायगढ़, दीपक पेशवानी पिता नारायण पेशवानी सिंधी कालोनी पक्की खोली, निताई विश्वास पिता रमेन्द्र विश्वास महरापारा गोगामिल तथा *नवागढ़ी तालाब के पास* -अमर बेहरा पिता पूरन बेहरा, बसंत कुमार यादव रामयादव मधुबनपारा, विकास सारथी को सट्टा-पट्टी लिखित पकड़ा गया । *इंदिरानगर चौंक पर*- हेमंत दुबे महेत्तर दुबे, किशन यादव पिता समयलाल यादव इंदिरानगर को सट्टा-पट्टी के साथ पकड़ा गया है । आज अभियान दौरान पकड़े गये *14 आरोपियों से कुल 33500 रूपये नकदी एवं 50 हजार रूपये से अधिक की सट्टा-पर्ची* की जप्ती की गई है ।