नई दिल्ली. आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत केंद्र सरकार ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान (Aapke Dwar Ayushman) चला रही है. इस अभियान के तहत एक दिन में सबसे ज्यादा 9.42 लाख आयुष्मान लाभार्थियों का सत्यापन हुआ. 25 मार्च का दिन (AB PM-JAY) के लिए उस समय ऐतिहासिक बन गया जब एक दिन में सबसे ज्यादा आयुष्मान लाभार्थियों का सत्यापन एनएचए आईटी सिस्टम ने रिकॉर्ड किया.
प्रत्येक लाभार्थी परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का निःशुल्क इलाज
‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान के तहत 1 फरवरी से लाभार्थी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब 9.42 लाख से ज्यादा आयुष्मान लाभार्थियों ने खुद को सत्यापित कराया हो. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का निःशुल्क इलाज प्राप्त करने का अधिकार है.
छत्तीसगढ़ में 6 लाख से ज्यादा लाभार्थियों ने खुद को सत्यापित कराया
पिछले 24 घंटों (25 मार्च) में ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान के तहत अकेले छत्तीसगढ़ में 6 लाख से ज्यादा लाभार्थियों ने खुद को सत्यापित कराया, जबकि मध्य प्रदेश में 1,23,488 लाभार्थियों ने अपना सत्यापन कराया. इसी तरह उत्तर प्रदेश में 80,337, मध्य प्रदेश में 1,23,488, पंजाब में 38,488, उत्तराखंड में 7,460, हरियाणा में 8,247 और बिहार में 16,070 लाभार्थियों ने खुद को सत्यापित कराया है.