आज सितंबर महीने का पहला दिन है और आज से कई चीजों के दामों में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। खबर यह है कि आज यानी एक सितंबर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों सिलेंडर की कीमक में 51.50 रुपये तक की कटौती की है। इस कटौती के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत कम होकर 1580 रुपये हो गई है
अगस्त में भी हुई थी कटौती
LPG Cylinder Price News Today आपको बता दें कि इससे पहले अगस्त में भी इसके दाम घटे थे। 1 अगस्त को 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में ₹33.50 की कमी की गई थी। जिसके बाद दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की खुदरा कीमत 1,631.50 रुपये थी। लेकिन सितंबर में भी कटौती के बाद अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1580 रुपये हो गई है। हालांकि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
हर महीने की पहली तारीख को होती है दामों में बदलाव
आपको बता दें कि ऑयल कंपनियों द्वारा हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव होती है। जिसके बाद नए दाम जारी किए जाते हैं। ये नई कीमतें क्रूड ऑयल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों, इंडियन करेंसी रुपया की स्थिति के अलावा अन्य बाजार स्थितियों पर निर्भर करती हैं और पहली तारीख से लागू हो जाती हैं।