एसपी श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं सीएसपी श्री मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन पर महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव, उप निरीक्षक संध्या रानी कोका, सहायक उप निरीक्षक मनमोहन बैरागी, महिला प्रधान आरक्षक जेनिपा पन्ना, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता, योगेश उपाध्याय और आरक्षक ओश्निक विश्वास की अहम भूमिका रही। रायगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिला सुरक्षा और सम्मान से जुड़ी हर शिकायत पर त्वरित व कड़ी कार्रवाई की जाएगी।