इन जिलों में बढ़ा डेंगू का प्रकोप, 80 पहुंची मरीजों की कुल संख्या..

मध्य प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. इसके साथ-साथ बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगा है। सर्दी-जुकाम के अलावा बुखार भी लोगों को घेरने लगता है। इसके अलावा, इस मौसम डेंगू के मामलों में भी इजाफा होता है. इसी कड़ी में ग्वालियर में डेंगू के केसेस तेजी से बढ़ रहे हैं।

ग्वालियर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। डेंगू के इस बढ़ते प्रकोप न शासन प्रशासन की चिंता को और भी बढ़ा दिया है। बीते दिनों ग्वालियर में डेंगू के 3 नए मरीज सामने आए हैं तो वहीं इंदौर में एक बार फिर डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। 6 नए डेंगू के मरीज सामने आए है।

Scroll to Top