इस टीम के खिलाफ पहली बार इंटरनेशनल मैच खेलेगा भारत, जानें कितने बजे से शुरू होगा मुकाबला

इस टीम के खिलाफ पहली बार इंटरनेशनल मैच खेलेगा भारत, जानें कितने बजे से शुरू होगा मुकाबला

India vs Oman Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम टी20 एशिया कप 2025 में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अभी तक अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में धमाकेदार जीत दर्ज की है और अगले राउंड में जगह भी पक्की कर ली है। अभी उसका ग्रुप स्टेज में एक मुकाबला बचा हुआ है, जो उसे 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलना है। भारतीय टीम अभी तक ओमान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी मैच नहीं खेली है और वह पहली बार ओमान के खिलाफ इंटरनेशनल मैच खेलने जा रही है।

अबू धाबी स्टेडियम में होगा मुकाबला
भारत और ओमान के बीच मुकाबला 19 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगा। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 8:00 बजे से खेला जाएगा। वहीं इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले शाम 7:00 बजे होगा। भारतीय टीम पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुकी है। ऐसे में इस मैच के लिए उसके ऊपर कोई भी दबाव नहीं होगा। दूसरी तरफ ओमान की टीम सुपर-4 से बाहर हो चुकी है और उसके लिए भी मैच का नतीजा टूर्नामेंट में अब कोई बदलाव नहीं ला सकता है। अगर भारत के खिलाफ ओमान के प्लेयर्स अच्छा करते हैं, तो उनका आत्मविश्वास जरूर बढ़ेगा।

भारत ने जीते हैं अपने शुरुआती दोनों मुकाबले
भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में यूएई की टीम को 9 विकेट से शिकस्त दी है। वहीं दूसरे मैच में पड़ोसी पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई। अभी भारतीय टीम ने दो मैच खेले हैं और चार अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 4.793 है। वह ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। दूसरी तरफ ओमान की टीम को अपने दोनों मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है। भारतीय टीम की कमान सलमान अली आगा के हाथों में है। वहीं ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह हैं।

एशिया कप 2025 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
भारतीय टीम: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

ओमान की टीम: आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, हसनैन शाह, मोहम्मद नदीम, जिक्रिया इस्लाम, सुफियान महमूद, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, करण सोनावले, आशीष ओडेदरा, मोहम्मद इमरान, आर्यन बिष्ट, नदीम खान, सुफियान यूसुफ।

editor

Related Articles