इस द‍िन खाते में आएंगे पीएम क‍िसान की 14वीं क‍िस्‍त, सरकार ने दिया नया अपडेट…

इस द‍िन खाते में आएंगे पीएम क‍िसान की 14वीं क‍िस्‍त, सरकार ने दिया नया अपडेट…

देश के 12 करोड़ से ज्‍यादा क‍िसानों को पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की 14वीं क‍िस्‍त का इंतजार है. इससे पहले 13वीं क‍िस्‍त को सरकार की तरफ से क‍िसानों के खाते में 27 फरवरी को ट्रांसफर क‍िया गया था. उस समय 8.42 करोड़ क‍िसानों को 13वीं क‍िस्‍त का पैसा द‍िया गया था. क‍िस्‍त आने के करीब दो महीने बाद 14वीं क‍िस्‍त को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है. योजना के तहत क‍िसानों को 14वीं क‍िस्‍त के रूप में 2 हजार रुपये और सालाना 6 हजार रुपये द‍िये जाते हैं.

कैसे कराएं रज‍िस्‍ट्रेशन

PM Kisan Nidhi Latest Newsयद‍ि आप योजना के ल‍िए पात्र हैं और आपको रज‍िस्‍ट्रेशन कराना है तो ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आप रज‍िस्‍ट्रेशन करा सकते हैं. इसके ल‍िए आपको क्षेत्र के पटवारी (लेखपाल) या पीएम क‍िसान योजना के ल‍िए चयन‍ित नोडल अध‍िकारी से संपर्क करना होगा. यहां संबंध‍ित फॉर्म भरकर अपने दस्‍तावेज जमा कर दें. अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) पर भी संपर्क कर सकते हैं.

subscriber

Related Articles