बालोद, 03 जून। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बड़े वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूपत सिंह साहू का मंगलवार को निधन हो गया। श्री साहू कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार गृहगांव बासीन (गुरूर) बालोद जिला में किया गया।
आज गुरुवार को श्री साहू के तिजनहावन कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल उनके गृह ग्राम बासीन (गुरूर) पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत भूपत सिंह साहू जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया तो वहीं वही शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।
बता दे कि स्व.भूपत सिंह साहू बालोद जिला के मंडी अध्यक्ष, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सहित कांग्रेस कमेटी के विभिन्न पदों पर रहे हैं। भूपत साहू की बालोद जिला के प्रभावी राजनीतिज्ञों में उनकी गणना होती थी। श्री साहू अविभाजित मध्यप्रदेश के मंत्री रहे झुमुक लाल भेड़िया के कट्टर समर्थकों में गिने जाते थे। श्री साहू के निधन से दुर्ग और बालोद जिले के कांग्रेसजनों में शोक की लहर व्याप्त है।
Umesh Nandkumar Patel
Tamradhwaj Sahu