रायगढ़, 23 जून2022/ रायगढ़ जिला अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छोटे मुड़पार, खरसिया हेतु कक्षा 7 वीं में 2 सीट, 8 वीं में 2 सीट, 9 वीं 3 सीट तथा 11 वीं में 3 सीट एवं संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बायसी धरमजयगढ़ हेतु कक्षा 7 वीं-1 (बालक) तथा 9 वीं-2 (बालक)इस प्रकार कुल 13 रिक्त सीटों हेतु 29 जून 2022 तक आवेदन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय, रायगढ़ में पूर्व वर्ष की अंकसूची, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र तथा आधार की छायाप्रति के साथ जमा कर सकते है।
