रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ प्रभात कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर बरमकेला थाना प्रभारी एल.पी. पटेल एवं स्टाफ द्वारा दो चोरों को मुखबिर सूचना पर पकड़ा गया है । आरोपियों द्वारा साप्ताहिक बाजार एवं बस स्टैंड बरमकेला के पास चोरी को अंजाम दिये थे । गिरफ्तार आरोपी आजाद गरुड़ी पाकिटमार है, आरोपी से 6,000 रूपये एवं चोरी रूपयों से खरीदी सामानों को जप्त किया गया है । वहीं एक अन्य आरोपी रफीक खान से चोरी का विवो Y15 मोबाइल की जप्ती की गई है जिसकी कीमत 20,000 रूपये है ।
कल दिनांक 20/06/2022 को साप्ताहिक बाजार बरमकेला में खरीददारी करने आये तुलाराम पटेल निवासी ग्राम सिंघारी के जेब से किसी ने पॉकिटमारी कर 40,000 रूपये चोरी कर लिया था, पीड़ित के रिपोर्ट पर आज थाना बरमकेला में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी द्वारा मुखबिरों से जानकारी लेकर संदेही आजाद गरुड़ी पिता देवआनंद उम्र 24 वर्ष निवासी भाईसानारा थाना चंद्रपुर जिला जांजगीर चांपा को हिरासत में लिया गया। मुखबिर द्वारा संदेही के बाजारों में पॉकिटमारी करना बताया गया था, संदेही से कड़ी पूछताछ करने पर साप्ताहिक बाजार में पॉकिटमारी करना कबूल कर उन रूपयों से एक मोबाइल, एक घड़ी, चैन खरीदना एवं शेष रकम ₹6000 बाकी होना बताया है । आरोपी से नकदी 6 हजार रूपये एवं चोरी के रूपयों से रूरीदी किये हुए सामानों को जप्त किया गया है ।
वहीं मोबाइल चोरी के मामले में आरोपी रफीक खान पिता रशीद खान उम्र 19 वर्ष निवासी बरमकेला थाना बरमकेला से एक विवो कंपनी का Y15 मोबाइल कीमती करीब ₹20000 की बरामदगी की गई है । मोबाइल चोरी के संबंध में रिपोर्टकर्ता नित्यांद डोगरी पिता रघुवीर डोगरी उम्र 40 वर्ष साकिन जटियापाली थाना सरिया जिला रायगढ द्वारा कल दिनांक 20.06.2022 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 07/06/2022 को रात्रि हमारे गाडी खराब हो जाने के कारण बस स्टैण्ड बरमकेला में सोये थे, इसी दौरान किसी ने मोबाइल चोरी कर लिया था । चोरी के आरोपियों की पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक एलपी पटेल के नेतृत्व में की गई कार्यवाही पर प्रधान आरक्षक रजनीकांत मिश्रा, कीर्तन लाल उरांव, आरक्षक सुरेंद्र सिदार, विजय यादव एवं प्रकाश गिरी गोस्वामी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।