एशिया कप ट्रॉफी को लेकर BCCI ने अपनाया सख्त रुख, अब ICC से होगी कंप्लेन

एशिया कप ट्रॉफी को लेकर BCCI ने अपनाया सख्त रुख, अब ICC से होगी कंप्लेन

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने बिना कोई भी मैच हारे हुए एशिया कप का खिताब अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है। भारत ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया। लेकिन मजे की बात ये है कि अभी तक भारतीय टीम को ​एशिया कप की ट्रॉफी नहीं मिली है। कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत पूरी टीम अब वापस देश लौट आई है। अब इस पूरे मामले को लेकर बीसीसीआई ने सख्त रुख अपनाया है। खबर है कि जल्द ही बीसीसीआई की ओर से आईसीसी को पूरे मामले की कंप्लेन की जाएगी। हालांकि दूसरी ओर देखें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अभी भी अपने पुराने रुख पर कायम बताया जा रहा है।

मोहसिन नकवी से भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से कर दिया था मना

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने रविवार की रात पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारतीय टीम जब एशिया कप जीतने में कामयब रही तो टीम ने इस बात से मना कर दिया कि वे मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी नहीं लेगी। मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ हैं और एसीसी के भी प्रमुख वहीं हैं। एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष होने के नाते मोहसिन नकवी इस पर अड़े रहे कि ट्रॉफी तो वही देंगे। लेकिन टीम इंडिया ने भी ट्रॉफी नहीं ली।

बीसीसीआई की ओर से जताई गई है सख्त आपत्ति

इस बीच अब एसीसी की एक बैठक मंगलवार को हुई। इसमें बीसीसीआई के प्रतिनिधि के रूप में राजीव शुक्ला और आशीष शेलर मौजूद रहे। पता चला है कि इस दौरान बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि भारतीय टीम ने एशिया कप जीता है, इसलिए उसे ट्रॉफी दी जानी चाहिए। भारत इस ट्रॉफी के लिए डिजर्व कर रहा है। इतना ही नहीं बीसीसीआई ने यह भी कहा कि एसीसी ने तो टीम इंडिया को एशिया कप जीतने के बाद बधाई तक नहीं दी है। ये भी गलत है, कम से कम विजेता टीम को बधाई तो दी ही जानी चाहिए। पीसीबी अपने पुराने ही रुख पर कायम है। अब तैयारी इस बात की हो रही है कि बीसीसीआई की ओर से इस पूरे मामले की शिकायत आईसीसी की जाएगी।

पांच क्रिकेट बोर्ड मिलकर करेंगे आखिरी फैसला

इस बीच खबर है कि एसीसी के सदस्यों ने दुबई में हुई मीटिंग के बाद ट्रॉफी देने के मामले को एसीसी के पांच टेस्ट खेलने वाले देशों पर छोड़ दिया है। ट्रॉफी को लेकर गतिरोध को सुलझाने की जिम्मेदारी अब भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश पर छोड़ दिया गया है। एसीसी की बैठक की अध्यक्षता मोहसिन नकवी ने की।

editor

Related Articles