एशिया कप में भारत का पहला मैच कब और किसके खिलाफ है, कितने बजे से कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

एशिया कप में भारत का पहला मैच कब और किसके खिलाफ है, कितने बजे से कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले टी20 एशिया कप में हिस्सा लेगी। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को 4 सितंबर तक दुबई पहुंचने का आदेश बीसीसीआई की तरफ से मिला है, जिसमें 5 सितंबर को टीम का पहला प्रैक्टिस सेशन आईसीसी अकेडमी में होगा। भारतीय टीम को एशिया कप 2025 में पूल ए में जगह मिली है, जिसमें उनके साथ यूएई, ओमान और पाकिस्तान की टीम भी है। टीम इंडिया को टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला यूएई की टीम के खिलाफ खेलना है जो 10 सितंबर को होगा।

भारतीय टीम का यूएई से इस मैदान पर होगा सामना
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए आगामी एशिया कप अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए काफी अहम रहने वाला है। भारतीय टीम को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ दुबई के मैदान पर 10 सितंबर को खेलना है। भारतीय टीम का इस ग्राउंड पर रिकॉर्ड टी20 इंटरनेशनल में लगभग बराबर का देखने को मिला है, जिसमें अब तक 9 मैच खेले हैं तो उसमें से 5 में जहां जीत मिली है वहीं 4 मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है।

कितने बजे शुरू होगा भारत और यूएई के बीच मुकाबला
एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान जब किया गया था तो उसमें सभी मैचों की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होनी थी, लेकिन यूएई में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए आयोजन समिति ने मैचों को शुरू करने के समय को आधा घंटा आगे बढ़ाने का फैसला लिया। ऐसे में अब भारत और यूएई के बीच होने वाला ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा जिसमें टॉस शाम 7:30 पर होगा।

कहां पर भारत बनाम यूएई के बीच मैच की देख सकते लाइव स्ट्रीमिंग
भारत में एशिया कप 2025 के मैचों के लाइव टेलीकास्ट का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। ऐसे में टीवी पर भारत बनाम यूएई मैच का सीधा प्रसारण सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 चैनल पर किया जाएगा। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर बात की जाए तो भारत बनाम यूएई मुकाबले को फैंस ऑनलाइन सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं। इसके अलावा फैंस अपने स्मार्ट टीवी पर सोनी लिव ऐप पर लॉगिन कर मैच देख सकते हैं।

editor

Related Articles