कप्तान नहीं ये तो बल्लेबाज ही ठीक था, 12 मैचों में सूर्यकुमार यादव बना पाए सिर्फ इतने रन

कप्तान नहीं ये तो बल्लेबाज ही ठीक था, 12 मैचों में सूर्यकुमार यादव बना पाए सिर्फ इतने रन

एशिया कप 2025 का पूरा टूर्नामेंट बीत गया लेकिन टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव इस दौरान एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए। एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव को 7 मैचों में खेलने का मौका मिला। वहां वह सिर्फ 72 रन बना पाए। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 47 रन का रहा। सूर्या का ये फ्लॉप साल 2025 में हर मैच में देखने को मिला है। यही कारण है कि 2025 में उन्हें अब तक 12 मैचों में खेलने का मौका मिला और वहां वह सिर्फ 100 रन बना पाए हैं।

साल 2025 में सुर्यकुमार यादव लगा पाए हैं सिर्फ एक अर्धशतक
सूर्यकुमार यादव जब से कप्तान बने हैं तब से उनके फॉर्म में गिरावट देखने को मिली है। कप्तान बनने के बाद से वह बड़ी पारी खेलने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। सूर्यकुमार यादव को 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद फुल टाइम टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। साल 2025 में सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन की बात करें तो वहां उन्होंने 12 मैचों की 11 पारियों में 25 की औसत से 100 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक देखने को मिला है।

सूर्यकुमार यादव के नाम जुड़ गया ये अनचाहा रिकॉर्ड
एशिया कप 2025 के फाइनल में जहां टीम इंडिया को सूर्यकुमार यादव से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी वहां उन्होंने फिर से सभी को निराश किया। वह पांच गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही सूर्या का नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है। सूर्यकुमार यादव कप्तान के तौर पर एक टी-20 मल्टी नेशन टूर्नामेंट में सबसे कम औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। एशिया कप 2025 में उन्होंने 18 की औसत से सिर्फ 72 रन बनाए। उनके नाम अब ये खराब रिकॉर्ड जुड़ गया है।

रोहित के नाम था ये रिकॉर्ड
इससे पहले एक टी-20 मल्टी नेशन टूर्नामेंट में सबसे कम औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था। रोहित ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में 19.33 के औसत से 6 मैचों में 116 रन बनाए थे। रोहित उस टी-20 वर्ल्ड कप में सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए थे। वहीं एमएस धोनी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2009 में 5 मैचों में 21.50 के औसत से 86 रन बनाए थे।

editor

Related Articles