रायपुर, सोशल मीडिया में इन दिनों कॉलेक्टरों के ट्रांसफर की लिस्ट जमकर वायरल हो रही है। व्हाट्सएप के अमूमन सभी ग्रुपों में चार नाम प्रमुख तौर पर लिया कॉमन है। उसमें कोरबा कलेक्टर किरण कौशल रायगढ़, रानू साहू कोरबा, सौरव कुमार रायपुर और जेपी मौर्या जांजगीर का कलेक्टर बनना निश्चित बताया जा रहा।
सरकार उच्च पदस्थ सूत्रों ने वायरल लिस्ट को फर्जी बताते हुए कहा है कि अभी इस तरह की कोई लिस्ट तैयार नहीं हुई है।
छत्तीसगढ़ के नम्बर-1 औऱ सबसे भरोसेमंद न्यूज़ वेबसाइट NPG. NEWS ने अपने स्तर पर पता किया तो मालूम हुआ कि फिलहाल, सरकार कोई लिस्ट नहीं निकालने जा रही। राजधानी समेत पूरे छत्तीसगढ़ में कलेक्टरों के ट्रांसफर की चर्चा सरगर्म है। दावा किया जा रहा, दो से चार रोज में कलेक्टरों की सर्जरी हो जाएगी। सरकार के करीबी सूत्रों ने ये माना है कि फेरबदल होना है लेकिन एकदम जल्दी नहीं। इसमें कुछ वक्त और लग सकता है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 4 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सूची जारी की गई है. इसमें रायपुर, रायगढ़, जांजगीर और कोरबा के IAS अधिकारियों का नाम शामिल है. इनको सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है.
लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने इस सूची की पड़ताल की. लल्लूराम डॉट कॉम की विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह सूची फर्जी है. किसी IAS अधिकारी का तबादला नहीं हुआ है. लोग सोशल मीडिया पर गलत जानकारी दे रहे हैं. ये ट्रांसफर वाली खबर फर्जी है.