जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार, 07 सितंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस मुकाबले में श्रीलंका के स्टार सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस अपनी बल्लेबाजी से बेहतरीन प्रदर्शन करके कुसल परेरा के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। वह इस फॉर्मेट में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
कुसल परेरा ने टी-20 क्रिकेट में श्रीलंका के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
टी-20 क्रिकेट में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो वहां कुसल परेरा का नाम सबसे ऊपर है। वह इस फॉर्मेट में 81 मैचों की 80 पारियों में 2084 रन बना चुके हैं। दूसरे नंबर पर कुसल मेंडिस का नाम है, मेंडिस इस फॉर्मेट में 83 मैचों की 83 पारियों में 2046 रन बनाए हैं। मेंडिस को परेरा से आगे निकलने के लिए 39 रन की जरूरत है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर पथुम निसंका का नाम है। उन्होंने इस फॉर्मेट में 1917 रन बनाए हैं।
1-1 की बराबरी पर है टी-20 सीरीज
जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच खेली जा रही मौजूदा टी20 सीरीज की तो यह फिलहाल 1-1 की बराबरी पर मौजूद है। सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने 176 रनों का टारगेट 19.1 ओवर में हासिल करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरे मैच में जिम्बाब्वे ने 14.2 ओवर में 81 रनों का टारगेट हासिल करके 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में अब जो कि भी टीम सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच जीतेगी वो टीम ये सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। ऐसे में फैंस को तीसरे मैच में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकती है।
SL vs ZIM: तीसरे टी-20 मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
जिम्बाब्वे: ब्रायन बेनेट, तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा (कप्तान), रयान बर्ल, ताशिंगा मुसेकिवा, टोनी मुनयोंगा, ब्रैड इवांस, टिनोटेन्डा मापोसा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रेंडन टेलर, डायोन मायर्स, क्लाइव मडांडे, ट्रेवर ग्वांडू
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, नुवानिदु फर्नांडो, चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, दुशान हेमंथा, दुशमंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, बिनुरा फर्नांडो, कुसल परेरा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, विशेन हलंबगे