कोरबा का सरकारी अस्पताल अब स्व. प्यारेलाल कंवर के नाम से जाना जाएगा। इसका एलान खुद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया है। कोरबा जिले के नागरिकों की मांग पर यह घोषणा की गई है। इससे पहले कोरबा के मेडिकल कॉलेज का नामकरण स्व. बिसाहू दास महंत के नाम पर किया जा चुका है। स्व. कंवर मध्यप्रदेश के जमाने में राज्य के उप मुख्यमंत्री थे।
छत्तीसगढ़ के सभी बड़े सरकारी अस्पताल सियासी हस्तियों के नाम पर हैं। रायपुर में पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय से जुड़े हॉस्पिटल का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम पर, जगदलपुर में बलिराम कश्यप के नाम पर मेडिकल कॉलेज, महेंद्र कर्मा के नाम पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल का नामकरण किया गया है।
अतिरिक्त कलेक्टर और ASP की पदस्थापना भी होगी
रायपुर में मुख्यमंत्री से मिलने आए कोरबा के नागरिकों के प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही कोरबा जिले के कटघोरा में एक अतिरिक्त कलेक्टर और एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जल्द ही पदस्थापना करेंगे।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि कोरबा एक आदिवासी बाहुल्य जिला है। यहां हर क्षेत्र और समाज के लोगों के उत्थान के लिए सरकार अनेक योजनाएं चला रही है। इस दौरान कोरबा के प्रतिनिधि मंडल में शामिल पंचायत प्रतिनिधियों ने हाल ही में राज्य सरकार द्वारा जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों के पदाधिकारियों के मानदेय में वृद्धि और जिला पंचायत विकास निधि तथा जनपद पंचायत विकास निधि योजना के प्रावधान के लिए आभार जताया।