कोरबा के युवक को आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने के अपराध में खरसिया की महिला गिरफ्तार

Raigarh News। शादी पश्चात गैर महिला के साथ नाजायज रिस्ता बनाना कोरबा के युवक के लिये मौत का कारण बना । मृतक खरसिया के ग्राम मौहापाली की विवाहित महिला से प्रेम प्रसंग बनाकर उससे मिलने खरसिया के लिये निकला था पर रास्ते में दोनों के बीच मोबाइल पर लम्बी बातचीत हुई और युवक खरसिया के पास रास्ते में जहर सेवन कर आत्महत्या कर लिया ।

● *मोबाइल पर विवाहिता से हुई दोस्ती, खरसिया जाने निकला युवक रास्ते में किया जहर सेवन*…..

● *मर्ग जांच और मोबाइल कॉल रिकार्ड में युवक को आत्महत्या के लिये उकसाने की हुई पुष्टि*….

जानकारी के मुताबिक दिनांक 21-07-2022 को ग्राम उल्दा के पास मेन रोड़ पर *गुलशन कुमार पटेल पिता श्री राम नारायण पटेल उम्र 28 साल साकिन रलिया थाना कुसमुण्डा चौकी हरदी बाजार जिला कोरबा* जहर सेवन कर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था । 108 एम्बुलेंस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सक्ती ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां वह फौत हो गया । थाना सक्ती में मर्ग कायम कर घटनास्थल थाना खरसिया क्षेत्र का होने से बिना नम्बरी मर्ग डायरी थाना खरसिया भेजा गया ।

Also Read गली में कुत्तों को खाना दे रही महिला से छेड़खानी करने वाला अज्ञात आरोपी गिरफ्तार

Raigarh News थाना प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम द्वारा असल मर्ग कायम कर जांच दौरान मृतक की पत्नी व अन्य वारिसान से पूछताछ कर मृतक के मोबाइल सिम नम्बर के एक माह का कॉल डिटेल निकला गया जिसमें 1 माह के भीतर एक ही नम्बर पर 660 बार बातचीत का होना पाया गया, संदिग्ध नम्बर की जांच करते हुए थाना प्रभारी खरसिया ग्राम मौहापाली खरसिया की महिला *तीज कुमारी पटैल पति भरत कुमार पटैल उम्र 29 साल निवासी मौहापाली थाना खरसिया* तक पहुंचे जिससे मृतक के साथ बातचीत के संबंध में पूछताछ करने पर तीज कुमारी पटैल गुलशन कुमार पटेल (मृतक) के साथ मित्रता होना बताई और घटना दिनांक (जहर सेवन) के‍ ‍दिन भी दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत के दरम्यान गुलशन आत्महत्या की बात करना बताई । मर्ग जांच पर गुलशन पटेल को तीज कुमारी पटैल द्वारा आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित करना सबूत पाये जाने से आरोपिया पर *धारा 306 भादवि* के तहत दिनांक 30.08.2022 को अपराध कायम कर आरोपिया की गिरफ्तारी के लिये दबाव बनाया गया और आज दिनांक 06.09.2022 को आरोपिया तीज कुमारी पटैल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

1 thought on “कोरबा के युवक को आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने के अपराध में खरसिया की महिला गिरफ्तार”

  1. Pingback: Gautam Adani फिर चौथे नंबर पर खिसके- Gautam Adani

Comments are closed.

Scroll to Top