कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे आज, जाने कहां और कैसे देखें मैच….

भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के पास श्रीलंका के खिलाफ लगातार दसवीं वनडे सीरीज जीतने का मौका होगा। भारतीय टीम वनडे सीरीज में श्रीलंका से पिछले 26 साल से नहीं हारी है। उसे आखिरी हार 1997 में मिली थी।

इस मुकाबले में विराट कोहली के पास महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका भी होगा। यहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अपना जलवा बिखेर सकते हैं। रोहित ने इसी मैदान पर वनडे की सबसे बड़ी इंडीविजुअल पारी खेली थी। रोहित ने यहां नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ ही 264 रन बनाए थे।

 

पिच रिपोर्ट : बैटिंग करना पसंद करेंगी टॉस जीतने वाली टीमें

 

टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करने का फैसला कर सकती है, क्योंकि 32 में से 19 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। जबकि 12 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

श्रीलंकाः पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलागे, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका।

 

ईडन गार्डन्स की पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है। इसमें स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। ऐसे में यहां स्पिनर्स का जलवा देखने को मिल सकता है।

 

 

 

Scroll to Top