IND vs PAK रविवार सुबह ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर देखने मिला। रैंकिंग में 17 नंबर की टीम नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 13 रन से हरा दिया। इस जीत का सबसे बड़ा फायदा भारत और पाकिस्तान को हुआ। भारत सीधे सेमीफाइनल में पहुंचा तो वहीं, पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस भी बढ़ गए। उन्होंने भी बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
अब तक खेले गए 7 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान सिर्फ एक बार एक साथ सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। यह 2007 में खेला गया पहला टी-20 वर्ल्ड कप था। इसके बाद दोनों टीमें किसी वर्ल्ड कप में एक साथ सेमीफाइनल में नहीं पहुंचीं।
Also Read Ranbir Alia Baby Girl: आलिया भट्ट ने दिया बेटी को जन्म
IND vs PAK 2007 के वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अपना-अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के बाद फाइनल में पहुंचीं थीं। सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया था। इसके बाद दोनों के बीच खेला गया फाइनल मैच भारत ने 5 रन से जीता। ऐसे में अब दोनों टीमों के फाइनल खेलने के चांस लग रहे हैं।