बचपन में अक्सर स्कूल में बच्चों को फर्स्ट एड किट बनाना सिखाया जाता है। लेकिन बड़े होकर कई लोग घर पर फर्स्ट एड किट बनाने के बारे में भूल ही जाते हैं। आपको पता होना चाहिए कि कोई भी मेडिकल इमरजेंसी बताकर नहीं आती, इसलिए आपको अपनी तरफ से किसी भी तरह की परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। आपको समझना चाहिए कि घर पर फर्स्ट एड किट रखना बेहद जरूरी है।
कैसे बनाएं फर्स्ट एड किट?
आज हम आपको बताएंगे कि आपको फर्स्ट एड किट में क्या-क्या सामान रखना चाहिए। सबसे पहले आपको इसमें बुखार, एसिडिटी, गैस, उल्टी, दस्त, सिर दर्द, बॉडी पेन जैसी छोटी-मोटी समस्याओं को ठीक करने वाली जेनरिक दवाइयां रखनी चाहिए। इन दवाइयों के ऊपर एक्सपायरी डेट लिखना न भूलें। इसके अलावा फर्स्ट एड किट में बैंडेज, पट्टी, कॉटन, एंटीबैक्टीरियल ट्यूब, दर्द के लिए स्प्रे, थर्मामीटर भी रखें। आप इस किट में किसी भी पेपर पर अपने फैमिली डॉक्टर का नंबर भी लिखकर रख सकते हैं।
फर्स्ट एड किट का महत्व
अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं, तो खेलते-खेलते उन्हें कभी भी चोट लग सकती है। ऐसे में फर्स्ट एड किट आपके काफी काम आ सकती है। इसके अलावा कभी किचन के काम करते हुए हाथ जल जाए, घर के किसी काम को करते हुए चोट लग जाए या फिर देर रात बुखार आ जाए, तो भी फर्स्ट एड किट की जरूरत महसूस हो सकती है। इस तरह की इमरजेंसी में फर्स्ट एड किट बहुत काम आती है।
गौर करने वाली बात
अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं या फिर बुजुर्ग हैं, तो आपको फर्स्ट एड किट जरूर रखनी चाहिए। आपकी छोटी सी लापरवाही न केवल आपके लिए बल्कि आपके परिवार के लिए भी खतरनाक हो सकती है। कहीं ऐसा न हो कि बाद में आपको पछताना पड़े इसलिए आज ही अपने घर पर फर्स्ट एड किट बनाकर रख लीजिए।
