चोरी के संदेह में युवक की पिटाई, ईलाज दौरान युवक की मौत…..
● युवक से मारपीट करने वाले 4 युवक हत्या के आरोप में गिरफ्तार, भेजे गये रिमांड पर, पूंजीपथरा क्षेत्र की घटना…..
रायगढ़ । दिनांक 15-16.06.22 की दरमियानी रात्रि थाना पूंजीपथरा क्षेत्र अंतर्गत स्थापित ओम साईं क्रशर प्लांट के रीसायकल एरिया में रात के समय संदिग्ध देखे गये युवक दिलाप राठिया पिता स्वर्गीय संतोष राठिया उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम तुमीडीह के साथ पास ही प्लांट के लेबर कालोनी में रहने वाले जगतराम नाग, जय किशन भगत, पंचराम उरांव, शिवम त्यागी कालोनी में चोरी करने की शंका को लेकर मारपीट किए । आहत दिलीप राठिया को डॉयल 112 के द्वारा तमनार अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां दिनांक 16.06.2022 के सुबह दिलीप रठिया की मौत हो गई । मामले की सूचना थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्ण…