सूरजपुर छत्तीसगढ़ में कोरोना की खौफनाक रफ्तार के बीच नाईट कर्फ्यू भी लगने गये हैं। सूरजपुर जिले में नाईट कर्फ्यू घोषित कर दी गयी है। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक जिले में नाइट कर्फ्यू घोषित कर दिया है। इस दौरान ना तो कोई दुकानें खुलेगी और ना ही लोग अति आवश्यक कारणों को छोड़कर घरों से बाहर निकल सकेंगे।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने 5 अलग-अलग बिंदुओं में गाईडलाइन जारी की है, जिसके मुताबिक
लोग सिर्फ अतिआवश्यक जरूरतों के लिए घरों से बाहर निकलेंगे, अनावश्यक रूप से घरों से निकलना प्रतिबंधित रहेगा।
होम आइसोलेशन का कड़ाई से पालन कराया जायेगा, नियम का उल्लंघन करने पर होम आइसोलेशन के हटाकर जिला चिकित्सालय के कोविड सेंटर में भर्ती किया जायेगा।
मास्क जरूरी होगा, नहीं पहनने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा।
शादी, अंतियेष्टि या दशगात्र सहित अन्य कार्यक्रमों में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे।