छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी (Northwest and adjoining central Bay of Bengal) में सक्रिय ऊपरी वायुमंडलीय चक्रवात और निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश की संभावना जताई जा रही है। खासकर दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी वर्षा (heavy rainfall) का अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में फिर बारिश के आसार
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना यह मौसम तंत्र (weather system) धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ते हुए दक्षिण ओडिशा और उत्तर आंध्रप्रदेश के तटों की ओर बढ़ रहा है। इसके असर से प्रदेश में एक बार फिर से वर्षा का दौर तेज हो गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि यह सिस्टम 27 सितंबर की सुबह तक ओडिशा-आंध्र के तटीय इलाकों को पार कर सकता है।
इसके साथ ही एक द्रोणिका (trough) रेखा भी तेलंगाना, उत्तर आंतरिक कर्नाटक होते हुए महाराष्ट्र तट तक सक्रिय है, जो समुद्र तल से 3.1 से 7.6 किमी की ऊंचाई तक फैली हुई है। यह भी वर्षा को बढ़ावा देने वाला एक प्रमुख कारण है।
बीजापुर में सबसे ज्यादा बारिश
पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा (light to moderate rainfall) दर्ज की गई है। बीजापुर जिले में सर्वाधिक 56.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा रही। इसके अलावा दंतेवाड़ा, बड़े बचेली, गीदम जैसे स्थानों पर भी अच्छी बारिश देखने को मिली।
मौसम विभाग ने मेघगर्जन और वज्रपात (thunderstorm with lightning) की चेतावनी भी जारी की है। विशेष रूप से बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर जैसे जिलों में वज्रपात के साथ तेज हवा (30-40 KMPH) चलने की आशंका है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है, विशेषकर खुले में न रहें और बिजली उपकरणों से दूर रहें।
इन जिलों में होगी बारिश
प्रदेश के जिन जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा (light to moderate rain) की संभावना है, उनमें प्रमुख रूप से ये शामिल हैं: सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली।
Chhattisgarh Current newsइन जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश (intense rain) के साथ तेज हवाएं (gusty winds) भी चल सकती हैं। आने वाले 48 घंटों में मौसम की गतिविधियां और भी तेज हो सकती हैं।