रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की चुनौती बढ़ती जा रही है. ओवरऑल प्रदेश में संक्रमण दर 8% को पार कर गया है… कल प्रदेश में ढाई हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए और प्रदेश का औसत संक्रमण दर 8.05% रहा। फिलहाल प्रदेश में 15 हजार 464 एक्टिव मरीज है, जिनमें से करीब 450 मरीज अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं ।
उधर दूसरी ओर प्रदेश में टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने की हर संभव कोशिश की जा रही है । 18 साल से ऊपर 98 फ़ीसदी लोगों को सिंगल डोज लग चुकी है । जबकि 65% लोगों को दूसरा डोज लग चुका है । 15 साल से 18 साल के बीच 46% किशोर को भी पहला डोज लग चुका है । वही आज से प्रदेश में सतर्कता डोज लगनी शुरू हुई है । हेल्थ केयर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 साल से ऊपर के कोमोरबिडिटी वाले लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाया जा रहा है । पूरे प्रदेश में इस कैटेगरी में 11.75 लाख लोग है जिन्हें वैक्सीन का तीसरा डोज लगना है।