कांकेर। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले है। मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि नए बस स्टैंड के लॉज के कमरे में सारे शव मिले है। पहले बच्चों की हत्या की फिर की खुदकुशी। रायपुर के देवांगन परिवार के रूप में हुई पहचान, एसपी मौके पर पहुंचे। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पति-पत्नी ने अपने दो मासूमों के साथ खुदकुशी कर ली है। खबरों के अनुसार मृतक रायपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। एसपी शलभ सिन्हा समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के पीछे कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है