छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल बॉक्सिंग चैंपियनशिप आज से ,नेशनल चैंपियन सहित 300 से अधिक खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा

छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का आयोजन 27 मार्च से भिलाई के सेक्टर 5 स्टेडियम में होने जा रहा है। यह आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश अमेचर बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। इसमें कई नेशनल लेवल पर खेले हुए बॉक्सिंग प्लेयर भाग ले रहे हैं।

चैम्पियनशिप के बारे में आयोजक टीम से नंद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इतना बड़ा बॉक्सिंग टूर्नामेंट भिलाई के इतिहास में पहली बार हो रहा है। इस आयोजन में भिलाई नगर निगम के मेयर नीरज पाल का भी सहयोग है। नंद गुप्ता ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में जूनियर और सीनियर सहित सभी ग्रुपों में छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग जिलों से करीब 300 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

 

खिलाड़ियों की आर्थिक परेशानी दूर करने का भी प्रयास
भिलाई में आयोजित होने जा रहे बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का उद्देश्य खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना है। अगर कोई खिलाड़ियों को एक साल या उससे अधिक समय के लिए गोद लेकर स्पॉन्सर करना चाहता है तो वह यह कर सकेगा। इससे खिलाड़ी आर्थिक परेशानी को छोड़कर अपना पूरा फोकस अपने खेल पर लगा पाएगा। ऐसा करके वह बॉक्सिंग के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी नाम कमा सकता है।

Scroll to Top