ओडिशा: ये कोई फव्वारा नहीं है। जी हां, पहली नजर में देखने पर लोग सोचने लगे कि सड़क के बीचोंबीच कोई बड़ा फव्वारा चालू हो गया है, लेकिन हकीकत कुछ और थी। दरअसल, ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के कुआंरमुंडा इलाके में शनिवार को एक बड़े पाइपलाइन के फटने से अफरा-तफरी मच गई। यह घटना बजरंग चौक के पास हुई, जहां जमीन के नीचे से अचानक पानी करीब 20 फीट ऊपर तक उछलने लगा।
यह पाइपलाइन ग्रामीण जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग की थी। जानकारी के अनुसार, वहां पहले से ही पाइपलाइन की मरम्मत का काम चल रहा था। लेकिन काम के दौरान अचानक पाइप फट गया और उसमें से जबरदस्त दबाव में पानी बाहर आने लगा।
ट्रैफिक पूरी तरह थम गया
पानी का दबाव इतना ज्यादा था कि उसकी धार आसमान तक पहुंच रही थी। नजारा इतना अजीब और डरावना था कि लोग एक पल के लिए भौचक्के रह गए। राहगीर घबरा गए और तुरंत रुक गए। कई गाड़ियां वहीं रुक गईं, जिससे दोनों तरफ से ट्रैफिक पूरी तरह थम गया। करीब एक घंटे तक आवाजाही पूरी तरह रुकी रही।
‘फव्वारे’ की रिकॉर्डिंग करने लगे लोग
जहां कुछ लोग डर से सहम गए, वहीं कई लोग इस अजीब घटना का वीडियो बनाने में लग गए। सड़क किनारे खड़े होकर लोग मोबाइल से इस ‘फव्वारे’ की रिकॉर्डिंग करने लगे। यह नजारा सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल होने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित विभाग के इंजीनियर और अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत लीकेज बंद करने का काम शुरू किया और जल्द से जल्द हालात सामान्य किए।
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पाइपलाइन की मरम्मत की गई और गाड़ियों की आवाजाही फिर से शुरू हो सकी। हालांकि, इस दौरान लोगों को काफी परेशानी और डर का सामना करना पड़ा। सड़क के बीचोंबीच पानी की ऐसी धार किसी फिल्मी सीन जैसा था, लेकिन इसके पीछे की सच्चाई एक बड़ी तकनीकी चूक थी।