जम्मू-कश्मीर: इंडियन आर्मी के कैंप में संदिग्ध धमाका, दो जवान गंभीर रूप से घायल, घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू

जम्मू-कश्मीर: इंडियन आर्मी के कैंप में संदिग्ध धमाका, दो जवान गंभीर रूप से घायल, घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट सब डिविजन के द्राबा क्षेत्र में स्थित सेना की स्थानीय राष्ट्रीय राइफल बटालियन के कैंप में सोमवार शाम एक संदिग्ध धमाका हुआ, जिसमें भारतीय सेना के दो जवान घायल हो गए। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार यह धमाका शाम 7 बजकर 50 मिनट पर हुआ।

इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि संभवत: दुर्घटनावश ग्रेनेड फटने से यह हादसा हुआ है। धमाके की आवाज सुनते ही सेना ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

मौके पर पहुंची SOG की टीम
साथ ही पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) भी मौके पर पहुंच चुकी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल धमाके के वास्तविक कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। जांच एजेंसियां हर पहलू से मामले की पड़ताल कर रही हैं।

जानिए धमाके को लेकर क्या बोली सेना?
सेना के प्रवक्ता ने बताया धमाके की खबर तो समाने आई है। अभी जांच चल रही है। अभी यह मामला आतंक के साथ जुड़ा नहीं लग रहा है। जब सब कुछ सही से पुख्ता जाए उस के बाद जानकारी साझा की जाएगी।

आतंकी घुसपैठ का केंद्र रहा पुंछ
यह घटना तब हुई है, जब कुछ महीनों पहले पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। पुंछ क्षेत्र, जो नियंत्रण रेखा (LoC) के करीब स्थित है, पहले भी आतंकी घुसपैठ और हमलों का केंद्र रहा है। स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। इलाके में यातायात तथा आवाजाही पर सख्त पाबंदियां लगा दी गई हैं।

editor

Related Articles