Kia Citroen C3 किआ ने इंडिया की जनता को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कई मॉडल लॉन्च किए हैं। इन मॉडल में भी पब्लिक के सभी आय वर्गों को ध्यान में रखा गया है। इंडिया में कम कीमत की अच्छी कार लेने की होड़ मची रहती है। दिखने में ख़ूबसूरत और फीचर्स में अच्छी हो तो हर कोई खरीदना चाहता है। Citroen 7 seater Suv ने भारत में अपनी शुरुआत मारुति C5 aircross के साथ की थी. यह मॉडल सभी गाड़ियों को टक्कर देता है. वही रिपोर्ट की मानें तो सिट्रोएन भारत में 7 सीटर एसयूवी ला सकता है.

चीनी ऑटोमोबाइल कंपनी के सिट्रोएन ने भारत में अपनी शुरुआत C5 aircross SUV के साथ की थी. वहीं कंपनी फिर एक किफायती citroen C3 लेकर आई थी. जो टाटा की गाड़ियों को टक्कर देती है. अगर रिपोर्ट की माने तो सिट्रोएन भारत में 7 सीटर SUV ला सकती है. वही इस गाड़ी को Citroen C3 plus नाम दिया जा सकता है. यह गाड़ी मारुति अर्टिंगा और किआ केरेंस की टेंशन बढ़ा सकती है.
Citroen C3 plus को पहले भी टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. हालांकि इस बार इसकी इंटीरियर की तस्वीरें सामने आई हैं. यह लुक में काफी हद तक citroen C3 तक लगती है. हालांकि इसकी साइट्स बताती हैं कि यह गाड़ी 7 सीटर तक मानी जा रही है. इसकी कीमत को कुछ हद तक सामान रखा गया है.
इसमें लोगों हैडलाइट्स पहले जैसे ही होंगे. इसके व्हील का साइज 17 इंच तक हो सकता है. फिलहाल इसकी व्हील स्टील रिंग लगे हुए हैं. लेकिन गाड़ी के एलॉय व्हील हो सकते हैं. इसकी लंबाई 4.2 मीटर तक होगी.
Also Read भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वेच्छा अनुदान से दो लाख देने की घोषणा की
Kia Citroen C30 kia में कंपनी 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और इंटीरियर डिजाइन और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर काफी हद तक एक ही जैसा है. इसमें वायरलेस Apple car play और Android Auto के साथ एक 10 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले स्टेरिंग माउंटेन कंट्रोल और बॉटम स्टेरिंग मिल सकता है. इस गाड़ी की लॉन्चिंग 2023 में की जाएगी.हालांकि यह यह गाड़ी आते ही सभी को टक्कर देने वाली है.