रायगढ़, 14 जून 2022/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा क्रियान्वयन सहायता एजेंसी (आईएसए) के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत रायगढ़ के सभाकक्ष में किया जा रहा है। कार्यशाला के प्रथम दिवस के अंतिम सत्र में सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा ने आईएसए के सदस्यों से मैदानी स्तर पर हो रही परेशानियों के बारे में संज्ञान लिया व साथ ही आश्वासन दिया कि उनके तरफ से हर संभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन की योजना पेयजल समस्या निवारण के लिए अमृत तुल्य है। उन्होंने हर घर नल से जल पहुंचाने के साथ ही जल संरक्षण के प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यशाला के दूसरे दिन 14 मई को प्रशिक्षणार्थियों की टीम बनाकर तीन ग्राम संगीतराई, सूर्री और लिंजिर का फील्ड विजिट एवं अभ्यास किया गया। जिसमें जल जीवन मिशन के अनिवार्य अंग ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के साथ सहज संवाद करने के साथ ही एफ.टी.के. द्वारा जल गुणवत्ता परीक्षण, ग्राम कार्ययोजना का निर्माण तथा योजना के संचालन-संधारण आदि विषयों पर फील्ड अभ्यास किया गया। फील्ड अभ्यास के अनुभव पर विस्तृत चर्चा एवं फीडबैक के पश्चात अंतिम सत्र का समापन किया गया।
इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री परीक्षित चौधरी, श्री जे.पी.गोंड सहायक अभियंता उपखंड रायगढ़, श्री देवप्रकाश वर्मा सहायक अभियंता खंड रायगढ़ सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।