जिंदल के पास नग्न युवक की मिली लाश, किरोड़ीमल नगर का रहने वाला है युवक

जिंदल के पास नग्न युवक की मिली लाश, किरोड़ीमल नगर का रहने वाला है युवक

इसी तरह रविवार सुबह किरोड़ीमल नगर में जेएसपीएल सेक्शन के डाउन लाईन में एक युवक की नग्न लाश बरामद हुई। मृतक केवल टी-शर्ट पहना था और उसके माथे तथा सिर में गंभीर चोटें थी। उसके पास आधार कार्ड मिला, जिसमें जशपुर जिले के कोतबा के तिलगोड़ा पारा निवासी कीर्तन साहू पिता चमार सिंह साहू (41 वर्ष) लिखा है। माना जा रहा है कि युवक मजदूरी कर किरोड़ीमल नगर में रहता होगा और सुबह दिशा मैदान जाने के दौरान ट्रेन की गिरफ्त में आकर चल बसा है।

subscriber

Related Articles