आज योग दिवस के अवसर पर पूरे जिले में कार्यक्रम आयोजित कर सामूहिक योगाभ्यास किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा रामझरना में भी योगाभ्यास आयोजित किया गया। सभी विकासखंड मुख्यालयों में भी कार्यक्रम हुए। जहां योग प्रशिक्षकों द्वारा योग के विभिन्न आसनों और मुद्राओं के बारे में जानकारी देकर उसके सेहत से जुड़े फायदे बताये गए। स्कूली बच्चे भी बड़ी संख्या में योग दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
जनपद रायगढ़ के अधिकारी-कर्मचारियों ने किया सामूहिक योगाभ्यास
योग शिविर में जनपद पंचायत रायगढ़ के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ स्कूली बच्चों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भाग लिया। योग प्रशिक्षक पवन अग्रवाल एवं श्रीमती सविता द्वारा योगाभ्यास कराते हुए योग की बारीकियों से अवगत कराया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा योग पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।