एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के पास रेस्ट का ज्यादा वक्त नहीं है। हालांकि अभी एशिया कप में जो भी खिलाड़ी खेले हैं, वो सारे तो नहीं खेलेंगे, लेकिन फिर भी कई प्लेयर्स कुछ ही दिन के अंतराल के बाद फिर से मैदान में नजर आएंगे। ऐसे में जरूरी है कि आप अभी से ये जान लीजिए कि भारतीय टीम अब कब मैदान में उतरेगी। कब मैच होगा और सीरीज का पूरा शेड्यूल क्या रहने वाला है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाएगी टेस्ट सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलने की तैयारी में है। ये ना तो वनडे सीरीज होगी और ना ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। दोनों देश टेस्ट सीरीज में आमने सामने होंगे। सीरीज का पहला मुकाबला दो अक्टूबर से शुरू होगा। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर मुकाबला पूरा चला तो ये छह अक्टूबर तक चलेगा। हालांकि वेस्टइंडीज की टीम जिस तरह का प्रदर्शन कर रही है, उससे नहीं लगता कि मैच पूरे पांच दिन चलेगा।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी ये सीरीज
इसके बाद इसी सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से शुरू होगा। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच भी अगर पूरे पांच दिन तक चला तो 14 अक्टूबर तक खेला जाएगा। इस सीरीज में दो ही मुकाबले खेले जाएंगे। लेकिन सीरीज इसलिए अहम है, क्योंकि ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी। इसका हरएक मैच काफी खास होता है। मैचों के टाइम की बात की जाए तो ये भारत में ही होंगे, इसलिए इनका वक्त सुबह साढ़े नौ बजे का रखा गया है। यानी पूरे दिन मैच चलेगा और शाम को खत्म हो जाएगा। टीम इंडिया अब ज्यादा वक्त तक केवल दिन में ही खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम
इसके बाद अक्टूबर से लेकर नवंबर तक भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेगी। जहां तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज से विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नजर आएंगे, इसलिए इस सीरीज को लेकर काफी ज्याद कौतूहल बना हुआ है। ये सीरीज टीम इंडिया की आगे की तैयारियों के लिए काफी ज्यादा अहम होने वाली है।
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), मोहम्मद। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।