● *एक ही दिन शहर के विभिन्न चौंक चौराहो पर रिकार्ड 251 व्यक्तियों पर की गई चालानी कार्रवाई, जुर्माना रकम ₹50,200*…..
● *वाहन चलाते मिले नाबालिगों के अभिभावकों को थाने में टीआई मनीष नागर दिये समझाइश*….
*रायगढ़* । दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर नगर निरीक्षक मनीष नागर की टीम द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने वाले वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई है । थाना प्रभारी मनीष नागर के नेतृत्व में कल *दिनांक 31.01.2022 को* की गई कार्रवाई में रिकार्ड *251 लोगों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माने की कार्रवाई कर 50,200 रूपये का समन शुल्क* काटा गया है जिसे शासन के खाते में जमा कराया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा नाबालिगों सड़क पर वाहन न चलाये इसे सुनिश्चित करने यातायात पुलिस एवं सभी थाना, चौकी प्रभारियों को समय-समय पर अभियान चलाकर नाबालिगों के अभिभावकों पर नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया गया है । टीआई मनीष नागर बताये कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर शहर चौंक-चौराहों पर कोतवाली के स्टाफ द्वारा बिना मास्क के घूम रहे लोगों को समझाइश दी जा रही है साथ ही विशेष तौर पर नाबालिगों की सुरक्षा की खातिर शहरवासियों को ट्रैफिक नियम का पालन कराने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई किया जा रहा है । कार्रवाई दौरान पकड़े गये नाबालिगों के अभिभावकों को कोतवाली थाने बुलाकर कड़ी समझाइश दिया गया है कि नाबालिगों को वाहन चलाने को न दे। अभिभावकों कि चेतावनी दी गई है कि भविष्य में नाबालिग वाहन चलाते पकड़े गये तो उन पर कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया जावेगा ।