सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के ड्रग्स निरीक्षक डीपी सिंह के आवास पर सेक्स रैकेट चल रहा था. जनकपुरी पुलिस ने छापेमारी कार्रवाई कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक महिला सहित 4 लोगों को आपत्तिजनक अवस्था में गिरफ्तार किया है. वहीं ड्रग्स निरीक्षक फरार है.
पुलिस ने सूचना मिलने पर महिला पुलिस निरीक्षक और थाना जनकपुरी पुलिस इसी थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर के आवासीय इलाके में पहुंची. जहां पुलिस दल ने ड्रग्स अधिकारी डीपी सिंह के कुछ समय पूर्व बनाए गए मकान पर छापा मारा.
मकान के ऊपरी हिस्से में अनैतिक धंधा चलता पाया गया. पुलिस ने इंतजार, शुभम धीमान, आशु अरोडा और एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.