शारजाह से एक महिला मादक पदार्थ (Methamphetamine) के 81 कैप्सूल निगलकर भारत चली आई। तमिलनाडु के कोयंबटूर एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों ने इस महिला यात्री को रोका तो मामले का खुलासा हुआ। यह महिला 6 मई को यूएई के शारजाह से कोयंबटूर पहुंची थी। कुछ शक होने पर खुफिया टीम ने उसे रोककर पूछताछ व जांच की। उसके शरीर में कैप्सूलों का अंबार नजर आया।
इसके बाद चिकित्सकों की टीम की मदद से उसके शरीर से 81 कैप्सूल बरामद किए गए। इन कैप्सूलों की जांच में पता चला है कि ये मेथेम्फेटामाइन के हैं। मामले में आगे पड़ताल जारी है। मेथेम्फेटामाइन एक मादक पदार्थ है। यह अत्यधिक नशे की लत वाली दवा है। यह मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करती है। यह न्यूरोट्रांसमीटर डोपामाइन के स्तर को बढ़ाती है, जिससे उत्तेजना आती है और उसका मनोदशा पर असर पड़ता है।