तेजी से बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों ने स्वास्थ्य मंत्रालय की बढ़ाई चिंता

नई दिल्लीः Union Health Ministry gave instructions to the states कोरोना संक्रमण से भारत का कोई भी राज्य अछूता नहीं है। हालात को देखते हुए देश की कई राज्यों की सरकार ने प्रदेश में कई सेवाओं पर पाबंदी लगा दी है। केंद्र सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर राज्यों को बार-बार आगाह कर रही है। इसी बीच अब एक बार फिर केंद्र सरकार ने एक बार फिर कोरोना को लेकर चेताया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा कि फिलहाल एक्टिव केस के 5 से 10 फीसदी मामलों में ही मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ रही है। हालांकि, स्थिति में तेजी से बदलाव हो सकता है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि जरूरत पड़ने पर कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स रात 10 बजे तक भी खोले जा सकते हैं।

बता दें कि देश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1,79,729 मामले सामने आए और इस दौरान 146 लोगों की जान चली गई. वहीं देश में कोरोना संक्रमण के मामला बढ़कर अब 3,57,07,727 पहुंच चुका है। वहीं कुल मरने वालों की संख्या 4,83,936 हो चुकी है। देश में फिलहाल कोरोना के 7,23,619 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, अबतक कुल 3,45,172 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

Scroll to Top