दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंची ये 2 टीमें, जानें कब और कितने बजे से शुरू होगा मुकाबला

दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंची ये 2 टीमें, जानें कब और कितने बजे से शुरू होगा मुकाबला

दलीप ट्रॉफी 2025 का रण अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है, जहां साउथ जोन और सेंट्रल जोन की टीमें फाइनल में पहुंच चुकी हैं। अब दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 11 से 15 सितंबर के बीच खेला जाएगा। ये मैच बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होगा। फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों के पास स्टार प्लेयर्स की फौज है।

इतने बजे से शुरू होगा मैच
दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। वहीं इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले होगा। साउथ जोन और सेंट्रल जोन की टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाया है। ऐसे में फाइनल मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।

सेंट्रल जोन के 6 बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक
सेंट्रल जोन की टीम का सेमीफाइनल मुकाबला वेस्ट जोन से हुआ था। इसमें शार्दुल ठाकुर की कप्तानी वाले वेस्ट जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 438 रन बनाए। इसके बाद सेंट्रल जोन की टीम ने पहली पारी में 600 रनों की भारी भरकम स्कोर बनाया। टीम के लिए 6 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए और पहली पारी के आधार पर 162 रनों पर बढ़त हासिल कर ली। यही बढ़त उसे फाइनल में पहुंचाने में कारगर साबित हुई।

एन जगदीशन ने जड़ा दमदार शतक
वहीं दलीप ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल साउथ जोन और नॉर्थ जोन की टीम के बीच खेला गया। इसमें साउथ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 536 रन बनाए। टीम के लिए एन जगदीशन ने सबसे ज्यादा 197 रनों की पारी खेली। इसके बाद नॉर्थ जोन की टीम पहली पारी में 361 रन ही बना सकी। इस तरह से साउथ जोन को पहली पारी के आधार पर 175 रनों की बढ़त हासिल हुई। फिर मैच ड्रॉ हो गया। लेकिन पहली पारी में मिली बढ़त से वह फाइनल में पहुंच गई।

editor

Related Articles