नगर पालिका निगम दुर्ग और रिसाली की सामान्य सभा का आयोजन 29 मार्च को होना है। इसके लिए दोनों निगम में तैयारी पूरी कर ली गई है। दुर्ग निगम के महापौर और आयुक्त ने बीआईटी कॉलेज के मैकेनिकल कान्फ्रेंस हॉल में पहुंचकर बैठक की तैयारियों का जायजा लिया। वहीं दूसरी तरफ रिसाली निगम के आयुक्त ने मंगल भवन में बैठक की तैयारियों का जायजा लिया।
महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त हरेश मंडावी ने 28 मार्च को रायपुर नाका स्थित बीआईटी कॉलेज मैकेनिकल कान्फ्रेंस हॉल में पहुंचे। यहां उन्होंने 29 मार्च को आयोजित सामान्य सभा की बजट बैठक की तैयारियों का निरीक्षण किया। महापौर बाकलीवाल ने संबंधित अधिकारियों को तैयारी को सोमवार शाम तक पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने बिजली व पेयजल आपूर्ति की पर्याप्त व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। यहां आम सभा मंगलवार को सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
मैत्रीकुंज स्थित मंगल भवन में होगी बजट बैठक
नगर पालिका निगम रिसाली का पहला आम बजट महापौर शशि सिन्हा सदन में 29 मार्च को रखेंगी। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। सामान्य सभा में केवल बजट संबंधी एजेंडा रखा गया है। जगह का अभाव के कारण महापौर परिषद के सदस्यों ने मैत्रीकुंज स्थित निगम के मंगल भवन में सामान्य सभा कराने का निर्णय लिया। सोमवार सुबह 10 बजे मंगल भवन पहुंच कर यहां के आयुक्त आशीष देवांगन ने यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।