देशभर में कोरोना के 10,112 नए मामले दर्ज, फिर बढ़े एक्टिव केस…

देशभर में कोरोना के 10,112 नए मामले दर्ज, फिर बढ़े एक्टिव केस…

देश में कुछ दिन से बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से सिरदर्दी बढ़ा दी है. आज कोरोना के 10,112 नए मामले सामने आए हैं. जबकि बीते दिन कोरोना संक्रमण के 12000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे. इस लिहाज से देखा जाए तो आज कोरोना के मामलों में कमी आई है. भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 67,806 है, वहीं सक्रिय मामले 0.15% हैं. जबकि कोरोना से ठीक होने की दर वर्तमान में 98.66% है.

 

 

Corona Cases In India पिछले 24 घंटों में कोरोना से 9,833 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,92,854 तक पहुंच गई. फिलहाल दैनिक सकारात्मकता दर (7.03%) है जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर (5.43%) है. पिछले 24 घंटों में 1,43,899 टेस्ट किए गए. अब तक कुल 92.54 करोड़ परीक्षण किए गए. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है.

subscriber

Related Articles