सभी जानते हैं कि कार निर्माता कंपनी Renault भारत के साथ-साथ ग्लोबल बाजारों के लिए नई पीढ़ी की डस्टर तैयार कर रही है. इसके साथ Bigster 7 सीटर एसयूवी भी लाई जाएगी. दोनों मॉडलों को सबसे पहले यूरोप में Dacia नेमप्लेट के तहत पेश किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नई डस्टर सितंबर से नवंबर के बीच वैश्विक मार्केट में लाई जा सकती है. जबकि 2024 तक इसे लॉन्च किया जा सकता है. नई डस्टर की टेस्टिंग पहले ही शुरू हो चुकी है.
नई डस्टर बड़े साइज वाली बिगस्टर 7-सीटर एसयूवी के साथ एक्सटीरियर और इंटीरियर साझा करेगी. इसमें स्लीक एलईडी हेडलैम्प्स, ट्राइएंगुलर शेप की टेल-लाइट्स, इंटीग्रेटेड एल्यूमीनियम स्किड प्लेट्स के साथ नए बंपर, बड़े फेंडर और एक नई स्टाइल वाली ग्रिल दी जाएगी. इसमें फ्रंट में रेगुलर डोर हैंडल और पीछे सी-पिलर माउंटेड डोर हैंडल होंगे. केबिन के अंदर, नई डस्टर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए एक बड़ा और हाई-माउंटेड टचस्क्रीन होगी. पहली बार डस्टर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा.