नर्सरी के पास पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

कोरबा। हेलीपैड के पास में नर्सरी के एक पेड़ में एक युवक का शव लटका हुआ दिखाई दिया गुरूवार की सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने शव को पेड़ पर लटके हुए देखा जिसके बैद लोगों में हड़कंप मच गया है। मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत हेलीपैड और छठ घाट के ठीक पीछे काली मंदिर प्रांगण में पेड़ में चुनरी बांधकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक युवक का नाम शंतलाल देंवांगन आदर्श नगर निवासी बताया जा रहा है। युवक कुसमुंडा परियोजना में डंफर ऑपरेटर के पद पर काम करता था। युवक ने किस वजह से यह आत्मघाती कदम उठाया इसके कारणों की जांच पुलिस कर रही हैl

Scroll to Top