केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) ने अपनी परीक्षाओं के नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत गाइडलाइन भी जारी की है। इस बार 10वीं सेकंड टर्म की परीक्षा 26 अप्रैल और 12वीं की 3 मई से होगी। इसमें बचे हुए 50 फीसदी सिलेबस से सवाल पूछे जाएंगे। सवालों को हल करने के लिए उन्हें 2 घंटे दिए जाएंगे। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं ऑफलाइन होगी। सीबीएसई ने छात्रों की सुविधा के लिए दोनों परीक्षाओं की डाटा शीट जारी कर दी है। सेकंड टर्म में 14 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 2, 3 और 5 अंक के प्रश्न होंगे।
एग्जाम के पहले टर्म में पूछे गए थे सवाल
सीबीएसई इस बार सेमेस्टर पैटर्न में परीक्षा ले रहा है। 10वीं और 12वीं दोनों की पहले चरण की परीक्षा दिसंबर महीन में हो चुकी है। इसमें विद्यार्थियों से वैकल्पिक सवाल पूछे गए। इसमें उन्हें 40 प्रश्न सवाल करने दिए गए। सभी प्रश्नों में 1-1 अंक निर्धारित किए गए थे। इसके आधार पर ही पहले टर्म की परीक्षा आयोजित की गई। इसके परिणाम भी जारी कर दिए गए हैं। इसके आधार पर ही शेष कोर्स से प्रश्न लिए जाने की तैयारी है।
जेईई मेंस, एडवांस के लिए तैयार करना मुख्य उद्देश्य
इस तरह की एग्जाम पद्धति को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य छात्रों को जेईई मेंस, एडवांस, नीट सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। इसके तहत ही सीबीएसई ने नई पैटर्न में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया। इससे विद्यार्थियों को इस तरह की परीक्षाओं की तैयारी में आसानी होगी। इसके लिए छात्रों को सीबीएसई को पूरे पैटर्न से भी अवगत कराया गया है। ताकि छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार हो सकें।