आईसीसी की ओर से जारी की गई नई टी20 रैंकिंग में कई सारे उलटफेर नजर आ रहे हैं। चूंकि अभी तीन दिन पहले ही एशिया कप खत्म हुआ है, इसलिए इसमें काफी बदलाव दिख रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान का सलामी बल्लेबाज अब टॉप का ऑलराउंडर बन गया है। हालांकि भारतीय खिलाड़ी को इससे हल्का सा नुकसान उठाना पड़ा है।
Read more पाकिस्तान और PCB ने मानी हार, आखिरकार सौंपी एशिया कप 2025 की ट्रॉफी
सैम अयूब बने टी20 के टॉप ऑलराउंडर
आईसीसी ने टी20 की नई रैंकिंग जारी कर दी है। बात अगर ऑलराउंडर्स की करें तो वहां पर इससे पहले तक टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का कब्जा हुआ करता था। लेकिन अब वहां पर पाकिस्तान के सैम अयूब पहुंच गए हैं। सैम अयूब पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज हैं। इस बार के एशिया कप में वे बल्ले से तो कुछ नहीं कर पाए, लेकिन गेंदबाजी में विकेट लेकर जरूर उन्होंने अपनी इज्जत बचाने का काम किया है। पूरे एशिया के दौरान सैम अयूब चार बार बिना खाता खोले यानी शून्य पर आउट हो गए थे। इसके बाद उन्हें सैम डक अयूब भी कहा जाने लगा।
केवल गेंदबाजी के बल पर सैम ने मारी छलांग
इस बीच आईसीसी की रैंकिंग में जरूर सैम अयूब ने हार्दिक पांड्या को पीछे कर दिया है। ताजा रैंकिंग में सैम अयूब चार स्थान की छलांग लगाकर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग अब 241 की हो गई है। सैम अयूब भले ही ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे हैं, लेकिन इसमें उनके बल्ले का कोई योगदान नहीं है, विकेट लेकर ही उन्होंने टॉप कर लिया है। सैम अयूब पहली बार इस रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे हैं। इस बीच हार्दिक पांड्या अब एक स्थान नीचे आ गए हैं और इस वक्त दूसरे नंबर पर हैं। उनकी रेटिंग अभी 233 की है। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी भी एक स्थान नीचे आ गए हैं। वे 231 की रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर है।
हार्दिक पांड्या फिर कर सकते हैं टॉप
एशिया कप के बाद ये पहली रेटिंग आईसीसी ने जारी की है, इसलिए इसमें काफी बदलाव नजर आ रहे हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि हार्दिक पांड्या भले ही दूसरे नंबर पर चले गए हों, लेकिन वे रेटिंग के हिसाब से ज्यादा पीछे नहीं हैं। हार्दिक पांड्या ने अपनी चोट के कारण एशिया कप का फाइनल मिस भी किया था, ये भी एक वजह उनके नीचे जाने की रही। हार्दिक जल्द ही हो सकता है कि फिर से नंबर बन जाएं, लेकिन इसके लिए उन्हें खेलना होगा और अच्छा प्रदर्शन भी करना होगा।
1 Comment
Comments are closed.