पाकिस्तान और PCB ने मानी हार, आखिरकार सौंपी एशिया कप 2025 की ट्रॉफी

पाकिस्तान और PCB ने मानी हार, आखिरकार सौंपी एशिया कप 2025 की ट्रॉफी

पाकिस्तान और पीसीबी ने आखिरकार हार मान ली है। टीम इंडिया को अब एशिया कप की ट्रॉफी मिल गई है। अब तक अपनी ऐंठ में रहे पाकिस्तान​ क्रिकेट बोर्ड की सारी हेंकड़ी निकल गई है। पता चला है कि एसीसी यानी एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से यूएई क्रिकेट बोर्ड को एशिया कप की ट्रॉॅफी दे दी गई है। जल्द ही इसे बीसीसीआई को दे दिया जाएगा। भारत ने पाकिस्तान को ही पांच विकेट से हराकर 28 सितंबर को इस खिताब पर पाकिस्तान और पीसीबी ने आखिरकार हार मान ली है। टीम इंडिया को अब एशिया कप की ट्रॉफी मिल गई है। अब तक अपनी ऐंठ में रहे पाकिस्तान​ क्रिकेट बोर्ड की सारी हेंकड़ी निकल गई है। पता चला है कि एसीसी यानी एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से यूएई क्रिकेट बोर्ड को एशिया कप की ट्रॉॅफी दे दी गई है। जल्द ही इसे बीसीसीआई को दे दिया जाएगा। भारत ने पाकिस्तान को ही पांच विकेट से हराकर 28 सितंबर को इस खिताब पर कब्जा किया था। 

बेशर्मी के साथ मंच पर खड़े रहे मोहसिन नकवी

भारतीय​ क्रिकेट टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अजेय रहते हुए एशिया कप जीतने में कामयाबी हासिल की थी। जब ट्रॉफी पर मिलने की बारी आई तो मंच पर पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी आकर खड़े हो गए। मोहसिन ही अभी एसीसी यानी एशियन क्रिकेट काउंसिल के भी अध्यक्ष हैं। उसी हैसियत ये वे ट्रॉफी देने आए थे, लेकिन टीम इंडिया ने साफ कर दिया कि वे मोहसिन के हाथों से ट्रॉफी नहीं लेंगे। हालांकि मोहसिन ​बेशर्मी के साथ मंच पर खड़े रहे। बाद में वे ट्रॉफी लेकर चले गए। इसके बाद हंगामा मचा।

Team India celebrates after winning the Asia Cup

मोहसिन को सुननी पड़ी जमकर खरी खोटी

मंगलवार को दुबई में एसीसी की मीटिंग हुई, इसमें बीसीसीआई के प्रतिनिधि के रूप में राजीव शुक्ला और आशीष शेलर मौजूद रहे। इन दोनों ने मो​हसिन नकवी को जमकर खरी खोटी सुनाई और साफ कर दिया कि भारत ने एशिया कप का खिताब जीता है और उसका इस खिताब पर हक है, इसलिए जल्द से जल्द इसे भारत के सुपुर्द किया जाए। बीसीसीआई ने इसकी भी तैयारी शुरू कर दी थी कि अगर बात नहीं बनी तो पीसीबी की शिकायत आईसीसी में की जाएगी।

भारत के सामने पाकिस्तान चारोखाने चित्त

इस बीच अब से कुछ ही देर पहले खबर सामने आई कि एसीसी ने एशिया कप की ट्रॉफी यूएई क्रिकेट बोर्ड को सौंप दी है। जहां से उसे भारत को दिया जाएगा। भारतीय टीम बस इतना ही चाहती थी वे मोहसिन ने ये ​ट्रॉफी नहीं लेंगे। अगर ये काम एसीसी ने 28 सितंबर को ही कर दिया होता तो मामला इतना बढ़ता ही नहीं। हालांकि एसीसी ने अंत में वही किया है जो भारत चाहता था। यानी भारत ने एशिया कप के साथ साथ रणनीतिक तौर पर भी जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की है।

editor

Related Articles