Petrol-Diesel Price Today : क्रूड ऑयल के दाम में जारी उठा-पटक के बीच पेट्रोल- डीजल (Petrol-Diesel Price) पुराने स्तर पर बना हुआ है. लंबे समय से तेल की कीमत में बदलाव नहीं होने से आम आदमी ने राहत की सांस ली है. हालांकि महंगाई दर अभी चिंता का विषय बनी हुई है. पिछले दिनों क्रूड के दाम रिकॉर्ड लेवल तक गिरने के बाद ओपेक देशों ने उत्पादन में कटौती का फैसला किया था. इसके बाद दाम में लगातार तेजी जारी है.
पांच महीने से एक ही स्तर पर कायम रेट
घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) पिछले पांच महीने से ज्यादा समय से एक ही स्तर पर चल रहे हैं. गुरुवार सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड 89 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 95.36 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. हालांकि इससे पहले 1 नवंबर से पेट्रोल-डीजल में 40 पैसे प्रति लीटर की कटौती की बात कही गई थी. लेकिन बाद में इसे लागू नहीं किया गया. खबर तो यह भी थी कि कंपनियां तेल में 2 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करेंगे लेकिन इसे कई चरणों में लागू किया जाएगा.
अगस्त-सितंबर में क्रूड रिकॉर्ड लेवल तक गिरा लेकिन घरेलू बाजार में उस समय भी पेट्रोल-डीजल (Petrol- Diesel Price) में किसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया. तेल की कीमत में आखिरी बार 22 मई को बदलाव हुआ था. यह पहला मौका है जब पेट्रोल-डीजल के भाव पांच महीने से भी ज्यादा समय से स्थिर बने हुए हैं. 22 मई को सरकार की तरफ से एक्साइज ड्यूटी घटाई गई थी. इससे देशभर में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया था. इसके बाद महाराष्ट्र में तेल पर वैट कम किया गया, जिससे कीमत में गिरावट आई.
शहर और तेल की कीमत (Petrol-Diesel Price on 3rd November)
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
Petrol-Diesel Price Today सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) क्रूड ऑयल की कीमत के आधार रोजाना तेल के रेट सुबह 6 बजे जारी करती हैं. पेट्रोल या डीजल के भाव में किसी तरह का बदलाव होने पर उसे उसी समय लागू कर दिया जाता है. अलग-अलग राज्यों में वैट की दर अलग होने पर राज्यों में पेट्रोल-डीजल का रेट एक जैसा नहीं रहता.
खबर और भी पढ़ें….
- Raigarh News: चोरी के चार मोटर पंप के साथ चार आरोपी गिरफ्तार..मोटर पम्प बेचने ग्राहक तलाश करते आये समय आये धरमजयगढ़ पुलिस के हाथ
- Urfi Javed: अंजलि अरोड़ा की बर्थडे पार्टी से उर्फी जावेद का वीडियो आया सामने
- Raigarh News: होटल, धर्मशाला और लॉज की पुलिस टीम की औचक जांच, संचालकों को बिना आईडी कमरा नहीं देने के निर्देश…..
- छत्तीसगढ़ में सिंगर का बेरहमी से हत्या, टुकड़ों में मिला शब