टीएमसी और बीजेपी चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत
बंगाल में टीएमसी ने चुनाव आयोग की एप में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इसी सिलसिले में टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल 12 बजे चुनाव से शिकायत करने जाएगा. वहीं बीजेपी का आरोप है कि उनके कार्यकर्ताओं पर लगातार हमला किया जा रहा है. इसकी शिकायत बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग से शिकायत करने जाएंगे.
30 मार्च को नंदीग्राम में अमित शाह का रोड शो
1 अप्रैल को बंगाल में दूसरे चरण की वोटिंग होनी है. इससे एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नंदीग्राम में रोड शो करेंगे. नंदीग्राम शुभेंदु अधिकारी का गढ़ है. शुभेंदु हाल ही में टीएमसी का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं. इस सीट पर शुभेंदु का मुकाबला टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से है. शुभेंदु के समर्थन में अमित शाह नंदीग्राम में रोड शो करेंगे.













