लखनऊ। दिल्ली से लखनऊ आते समय विस्तारा एयरलाइन के विमान से पक्षी टकरा गया। जिसके बाद करीब 2600 फीट की ऊंचाई से विमान को पायलट ने सुरक्षित लैंड करा दिया। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और अन्य स्टाफ पहुंच गए। वहीं पायलट की सूझबूझ से 148 यात्रियों की जान बच गई।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से लखनऊ आ रहे विमान के यात्रियों की उस वक्त सांस अटक गई जब प्लेन से पक्षी टकरा गया। दुर्गंध आने के बाद पायलट ने एटीसी को सूचना दी। वहीं 2600 फीट की ऊंचाई से एयरपोर्ट पर विमान को पायलट ने सेफ लैंड करा दिया।